लखनऊ: लखनऊ ट्रामा सेंटर
से इलाज के दौरान 2 शातिर बदमाशों के फरार होने की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर
कई सवालिया निशान खड़े किए है। दो दिन पहले रायबरेली के गंगमऊ थाना क्षेत्र में हुई
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान
दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी थी। इसके बाद आज दोनों बदमाशों को पुलिस
रायबरेली से लखनऊ के थाना चौक स्थित ट्रामा सेंटर इलाज के लिए लाई थी, लेकिन दोनों बदमाश मौका देखकर फरार हो गए। बदमाशों के फरार
होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है। बदमाशों की तलाश
में पुलिस की कई टीमें जांच कर खोजबीन में लगी हुई हैं। फरार बदमाशों का नाम इरफान
और इमजमाम है, जिनको रायबरेली पुलिस इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा
सेंटर लेकर पहुंची थी। मामले में जांच के आदेश दे दिए गए है और लापरवाह
पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्यवाही का अंदेशा भी जताया जा रहा है।