फिरोजाबाद: जिले में अब लोगों को जनसुविधा केंद्र पर मिलने वाली सुविधाएं राशन की दुकानों पर भी मिलेगी। लोग आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र के साथ जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र भी सरकारी राशन की दुकान से बनवा सकेंगे। इसके लिए राशन डीलरों से आवेदन मांगे जा रहे हैं।
योजना को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने फिरोजाबाद नगर निगम के साथ-साथ सदर तहसील क्षेत्र के राशन दुकानदारों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि राशन दुकानदार सीएससी सेंटर (जन सुविधा केंद्र) का संचालन कर सकेंगे।जिसके लिए इच्छुक राशन डीलर जन सुविधा केंद्र का संचालन करने लिए आवेदन कर सकते हैं।