दुद्धी: सोनभद्र जनपद के दुद्धी कस्बे के संकट मोचन मंदिर पर दुद्धी रामलीला कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता सहित अपने अपने कर्तव्यों के निर्वहन का शपथ लिया। सर्वप्रथम कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव को संरक्षक नंदलाल अग्रहरी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों को बारी बारी से पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नंदलाल अग्रहरि ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को साधू वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।