आगरा: दरगाह पर उर्स की दावत में 14 जुलाई को हुए बवाल का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। उर्स की दावत में दो विरोधी पक्षों को बुलाया गया था। जिसमें दूसरे पक्ष ने बजरंग दल गोरक्षा परिषद के महानगर अध्यक्ष योगेश पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया था। बवाल का वीडियो दो दिन बाद अब वायरल हो रहा है।
हरिपर्वत थाना इलाके में स्थित हजरत हरे-भरे शाह रहमतुल्ला अलेह की दरगाह पर उर्स की दावत का आयोजन किया गया था। जिसमें गद्दी नशीन ने जब बजरंग दल के नेता योगेश और अन्नू जाटव का स्वागत किया तो दूसरे पक्ष से नितेश जाटव और उनके साथी भड़क गए और चाकुओं से हमला बोल दिया था।