वाराणसी: जिले के रामनगर थाना इलाके के वारीगढ़ही मुहल्ले में रविवार को एक विवाहिता का फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
चंदौली जिले के फिरोजपुर चकिया निवासी सत्यनारायण यादव की बेटी गुंजा की शादी वर्ष 2012 में वारीगढ़ही निवासी रवींद्र यादव से हुई थी। मैजिक चालक रवींद्र और गुंजा की एक बेटी और एक बेटा है। रामनगर थाने की पुलिस की सूचना पर आए सत्यनारायण यादव ने बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को ससुराल में परेशान किया जाता था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।