लखनऊ: कैसरबाग थाना इलाके में स्थित सेंटेनियल स्कूल में अवैध तरीके से खुलने वाले निजी स्कूल को मान्यता देने के मामले में बीएसए को शासन ने निलंबित कर दिया है। बीएसए को मामले में दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए जांच अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा तत्कालीन मंडलीय बेसिक शिक्षा निदेशक पीएन सिंह को भी सस्पेंड किया गया है।
दरअसल, लखनऊ के कैसरबाग इलाके में सेंटिनियल हायर सेकेंडरी स्कूल की जमीन पर माफिया ने कब्जा कर लिया। गर्मी की छुट्टी के बाद पहली जुलाई को जब स्टूडेंट्स स्कूल पहुंचे तो टीचर्स समेत उन्हें एंट्री नही दी गई थी। जिसके बाद डीएम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को एंट्री दिलाई और मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे।