Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 7:19 pm IST

अपराध

बिरयानी की दुकान को लेकर बवाल, आरएएफ तैनात

बरेली: प्रेमनगर इलाके में बिरयानी की दुकान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। नगर निगम की टीम द्वारा बिरयानी की दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने से नाराज एक पक्ष ने शिकायतकर्ता दूसरे पक्ष के युवक पर हमला कर दिया और चाकू मारकर भाजपा नेता को घायल कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने मौके पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया और एक बाइक में तोड़फोड़ कर दी और सड़क पर जाम लगाने की कोशिश भी की।
हंगामे की सूचना पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस के साथ ही आरएएफ को तैनात कर दिया गया है। भाजपा किसान मोर्चे के पदाधिकारी अंकित भाटिया ने बताया कि प्रेमनगर इलाके में जनकपुरी में बिरयानी की दुकानें है जहां पर खुलेआम शराब पिलाई जाती है उनकी शिकायत पर नगर निगम गुरुवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। आरोप है कि नगर निगम की कार्रवाई के विरोध बिरयानी वालों ने उनकी दुकान पर पहुंच कर उन पर तलवार और चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें भाजपा नेता घायल हो गए। 
भाजपा नेता पर हमले की सूचना पर तमाम हिंदूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। एसएसपी ने बताया कि नगर निगम की टीम द्वारा बिरयानी की दुकानों से अतिक्रमण हटाया जा रहा था इस दौरान कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ था और लोग हमलावर हुए थे। कौन लोग हमलावर हुए थे अभी वादी द्वारा नाम आने बाकी है। नाम आने पर कार्रवाई की जाएगी।