अमेठीः पुरानी रंजिश में बुजु्र्ग की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। रास्ते में जा रहे बुजुर्ग को दबंगों ने बेरहमी से पीटा। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में लोगों ने बुजुर्ग को गंभीर हालत में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वारदात की सूचना पर एसपी, एडिशनल एसपी और सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष पीपरपुर को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।