अमेठीः डीएम ने पुलिस की रिपोर्ट और एसपी की संस्तुति पर 7 अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की है। अब 6 महीने तक सातों अपराधियों के जिले में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। डीएम ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई की है।
इन अपराधियों पर कार्रवाई
रोहित कसौंधन पुत्र महेश प्रसाद कसौंधन निवासी ग्राम रायपुर फुलवारी थाना अमेठी, विकास सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह निवासी ग्राम शिवगढ़ जलालपुर थाना अमेठी, गुलफान पुत्र सुहील निवासी ग्राम पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली, बृजेश कनौजिया पुत्र हरीलाल कनौजिया निवासी ग्राम केशवपुर थाना संग्रामपुर, शमीम उर्फ शन्नू पुत्र सुहील निवासी ग्राम पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली, शिवनायक सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह निवासी ग्राम गुडूर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी और राजेश कनौजिया पुत्र हरीलाल कनौजिया निवासी ग्राम केशवपुर थाना संग्रामपुर पर कार्रवाई की गई है।