मथुरा: नगर निगम प्रशासन ने अवैध तरीके से सरकारी जमीनों पर किए गए कब्जे से जमीनों को मुक्त कराया। इस दौरान जमीन पर बने मकानों और निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। निगम प्रशासन के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में राजस्व विभाग और पुलिस बल मौजूद रहा। करीब 10 करोड़ रुपये की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
आपको बता दें कि, वृंदावन के पॉश इलाके रमण रेती क्षेत्र में भू माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे थे। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त से की थी। शिकायत मिलने के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर जांच कराकर जमीन को मुक्त कराया गया।