Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 5:22 pm IST

ब्रेकिंग

अनाज पर 05 फीसदी जीएसटी के विरोध में बंद रहा गल्ला बाजार

लखनऊ। अनाज पर पांच प्रतिशत की जीएसटी लगाये जाने से गल्ला कारोबारी बेहद खफा हैं। नाराज गल्ला व्यापारियों ने शनिवार को बाजार बंद कर अपना विरोध जताया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री योगेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर जीएसटी काउंसिल द्वारा आटा, बेसन, मैदा  दाल, चावल, गुड़ पर  5% जीएसटी लगाई है। जिसके विरोध में देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक 11 जुलाई को कांस्टीट्यूशन क्लब नई दिल्ली हुई थी। जिसमें देश भर के व्यापारी प्रतिनिधियों ने इस कानून का कड़ा विरोध करते हुए 16 जुलाई को अनाज का कारोबार बंद रखकर विरोध करने का आह्वान किया था।


योगेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ, रामपुर, झांसी, बांदा, कर्वी, महोबा, कानपुर, इटावा, औरेया, ललितपुर, शाहजहांपुर, हरदोई सहित संपूर्ण उत्तर प्रदेश की गल्ला मंडी, दाल मिलर्स, फ्लोर मिलर्स, राइस मिलर्स व गुड़ के व्यापारियों ने अपना कारोबार बंद कर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही ज्ञापन और ट्वीटर के माध्यम से सरकार के इस निर्णय का विरोध जताया। इसके अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, आदि प्रान्तों में व्यापारियों ने अनाज कारोबार बंद करके विरोध जताया है।

योगेन्द्र सिंह ने बंदी को सफल बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की कि व्यापारियों की भावनाओं व बढ़ती महंगाई को देखते हुए इस कानून को वापस लिया जाए। यह एक राष्ट्रव्यापी मुद्दा है, इसलिए शीघ्र ही भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आगामी बैठक नई दिल्ली में प्रस्तावित है। जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर लखनऊ नगर महामंत्री अमरनाथ अग्रवाल, हरिशंकर मिश्रा, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, युवा अध्यक्ष रमन मिश्रा ,संदीप मिश्रा, गोपाल अग्रवाल, ओमप्रकाश सांवरिया, संजय जायसवाल, विवेक अग्रवाल आदि भी मौजूद थे।