ललितपुर: जनपद में एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इस घटना में तीनों बच्चों की तो डूबने से मौत हो गई, जबकि महिला छह घंटे तक कुएं का पत्थर पकड़कर लटकी रही।
मंगलवार को जब आस-पास के लोग कुएं के पास पहुंचे तो महिला
ने शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने महिला को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में महिला ने ही बताया कि उसके तीन बच्चों की कुएं
में डूबकर मौत हो गई है और उनके शव कुएं में ही पड़े हुए हैं।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
यह पूरी घटना जखौरा के ग्राम मुहारा के मोहल्ला चैनवारा की है।
इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके पति को हिरासत में ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों
के साथ मिलकर कुएं से तीनों बच्चों के शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने शवों को
पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक बच्चों में ज्योति (7), राखी (5) और सूर्यांस (2) हैं।
एसपी निखिल पाठक ने बताया कि पति से विवाद
होने के बाद पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई थी। इस हादसे में बच्चों
की मौत हुई है, जबकि मां को ग्रामीणों ने बचा लिया है। महिला और
उसके पति को हिरासत में लिया गया है। अभी महिला की हालत स्थिर है और दोनों से पूछताछ
की जा रही है।