लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में भी यूपी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। इसका जीता जागता प्रमाण आज बीजेपी कार्यालय के सामने देखने को मिला। गोसाईगंज पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर रानीखेड़ा के रहने वाली महिला ने यहां आज आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद पुलिस वालों ने महिला को बचा लिया है। महिला का आरोप है कि गोसाइगंज पुलिस उसके लड़के को फर्जी मामले में फंसा कर परेशान कर रही है, और उसे जेल भी भेज दिया। महिला की कहीं सुनवाई नहीं हो रही, जिसके चलते उसने आत्मदाह करने की कोशिश की। महिला ने कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी। पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।