आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ जिले में मशहूर तबला वादक आदर्श मिश्रा की हत्या के वांछित सुशील यादव उर्फ गोल्डी यादव एवं उसके एक अन्य साथी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीती रात हुई मुठभेड़ में पकड़े गये वांछितों से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस तथा बाइक भी बरामद कर ली है। ज्ञात हो कि गत 20 सितंबर को कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में आदर्श मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में उन्हें सम्मानित किया था।