कानपुर देहात: जिले के भोगनीपुर थाना इलाके के लहरापुर गांव में एक बुजुर्ग की सोते समय धारदार हथियार से रेतकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग निर्माणाधीन मंदिर के बरामदे में सो रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।
लहरापुर गांव निवासी 70 वर्षीय बृजेंद्र सहबापुर गांव में पिछले 6 वर्षों से रह रहे थे। वह एक मंदिर के निर्माण कार्य में लगे हुए थे और लोगों से घूम-घूमकर चंदा इक्ट्ठा करके मंदिर का निर्माण करा रहे थे। वह मंदिर में ही रुकते थे और निर्माणाधीन मंदिर के बरामदे में सो जाते थे। शुक्रवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी।