फिरोजाबाद: लंपी वायरस के मामले जिले में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। अब तक 11 गोवंशों में वायरस की पुष्टि की गई है। इन गोवंशों को आइसोलेट कर दिया गया है। इस संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन से आए नोडल अधिकारी दो दिन से जिले में हैं। प्रभावित क्षेत्र में सेनिटाइजेशन और एंटी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में तीन और गाय में लंपी वायरस की पुष्टि हुई है। इन गायों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट करा दिया गया है। वैक्सीनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। डीएम रवि रंजन ने लखनऊ से आए पशु धन परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ बैठक कर जिले में लंपी को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की है।