Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 7:39 pm IST


शराब की दुकान के विरोध में उतरीं महिलाएं

महराजगंज: महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र के ग्राम नक्शा-बक्सा के टोला तकरारी में आबादी के सटे सरकारी देशी शराब की दुकान खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है। इसके विरोध में महिलाओं ने बुधवार को सम्पर्क मार्ग पर जाम लगाकर दुकान न खोले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान गांव से दूर खोला जाय। गांव के करीब दुकान खुलने से लोगों की लत बिगड़ेगी। दुकान का विरोध जताने वाली महिलाओं में सैरुन निशा, लीलावती देवी, खुशबू, निर्मला, नीता, सोनमती, बदरुन निशा, मरियम, फरजाना, मीरा, केवली, सन्ध्या, भगवंती, अनीता, आरती, माया, रम्भा, रुक्मिणी, दुर्गावती, रेशमी, रूना, पूजा, विन्द्रावती, आभा देवी, शारदा, नीरू आदि शामिल रहीं।