लापता छात्रा पहुंची घर, पूछताक्ष के लिए पुलिस ने भेजा आशा ज्योति केंद्र
कन्नौज: मकरंदनगर क्षेत्र में दादी के साथ किराए के मकान में रहने वाली 10वीं की लापता छात्रा 8 दिन बाद अचानक अपने घर पहुंच गई। छात्रा के आने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम उसके घर पहुंची। युवती को लेकर पूछताछ के लिए आशा ज्योति केंद्र के हवाले कर दिया। छात्रा का मेडिकल कराया गया है। अब उससे पूछताछ की जाएगी। जानकारी के अनुसार मूल रूप से गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मिरगावां के मोहल्ला निवासी 10वीं की छात्रा अपनी दादी के साथ कन्नौज के मकरंदनगर एरिया में रहती है। दादी के अलावा उसका और कोई नहीं है। पिता की करीब 8 वर्ष पहले मौत हो चुकी है, जबकि मां अपने प्रेमी के साथ चली गई है। ऐसे में छात्रा का पालन-पोषण उसकी बुजुर्ग दादी कर रही हैं। उन्होंने छात्रा का एडमिशन कन्नौज के ही एक इंटर कॉलेज में कराया है, जहां वह रोज पढ़ने जाती थी। 10 नवम्बर को छात्रा स्कूल के लिए घर से निकली थी। इसके बाद लापता हो गई थी। पोती के घर न पहुंचने पर दादी ने कन्नौज कोतवाली में तहरीर देकर उसके अपहरण की आशंका जताई थी।