Read in App

Daily Insider Desk
• Sun, 6 Feb 2022 3:43 pm IST

अपराध

बरेली में पुलिस ने पकड़ा 4.5 किलो सोना

बरेली : विधान सभा चुनाव को लेकर भी जिलों में चल रहे सघन चेकिंग अभियान में बरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीबीगंज थाने की परसाखेड़ा चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान झुमका तिराहा से एक कार से करीब साढे चार करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया है। 

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने साढ़े चार करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है। इसके साथ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने बताया कि सीबीगंज थाने की परसाखेड़ा चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान झुमका तिराहा से एक कार से करीब साढे चार करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया है। कार में पश्चिम बंगाल के तीन और एक नेपाल का नागरिक सवार था। वे लोग सोने से जुड़ा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने चारों कार सवार और सोने को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि वे लोग अलमगीरीगंज के किसी सर्राफ को यह सोना सप्लाई करने आए थे। मामले की सूचना पर प्रेक्षक और आयकर विभाग की टीम भी पहुंच गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।