अंबेडकरनगरः वेतन में हेराफेरी के आरोप में कोर्ट के आदेश के बाद आलापुर थाने में रिटायर्ड DIOS, वित्त एवं लेखाधिकारी, लेखाकार और एक शिक्षक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएन इंटर कॉलेज इंदईपुर के शिक्षक मोहम्मद इसराइल के वेतन में हेराफेरी की गई थी।
इसराइल का आरोप है कि उसके वेतन के भुगतान को कृष्ण कुमार के खाते में कर दिया गया है। 14 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान किया गया है। आलापुर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।