Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 9:08 pm IST

अपराध

सगे भाई की हत्या मामले में भाई व उसके तीन पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी
नवाबगंज: सात वर्षीय बच्ची की बात पर सोमवार की शाम नवाबगंज के गांव रत्नानन्दर में भाई ने ही अपने बेटों व पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी थी, जिसके बीच-बचाव करने में बड़े भाई व उसकी पत्नी भी घायल हो गए थे। बड़े भाई ने भाई सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया है बाकी की तलाश में दविश जारी हैं। एसएचओ से जब इसकी बाबत जानकारी की तो उन्होंने साहब के आने पर उन्हीं से जानकारी करने की बात कही और जब सीओ नवाबगंज से इसकी बाबत जानकारी की तो उन्होंने आवश्यक कार्य से होने की बात कहते हुए एसएचओ से जानकारी लेने की बात कही। 
मामला क्षेत्र के ग्राम रतनानन्दपुर का है जहां सोमवार को शाम करीब पांच बजे बच्चों के बीच हुए किसी विवाद पर ज्वाला प्रसाद का पुत्र मनोहर लाल अपने छोटे भाई लेखपाल को भला बुरा कह रहा था। जिस पर उसके बड़े भाई ईश्वरी प्रसाद व भाभी सोमवती ने समझाने का प्रयास किया। वह उन पर भी हमलावर हो गया। इसी बीच लेखपाल वहां आ गया तो मनोहर लाल व उसके पुत्र सूरज, उमेश व हिमांशु ने उस पर डण्डों से लेखपाल के सर पर प्रहार कर दिया। बीच-बचाव के प्रयास में बड़ा भाई ईश्वरी व उसकी पत्नी सोमवती भी घायल हो गए। ईश्वरी प्रसाद के डायल 100 को सूचना देने पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को लेकर नगर की सीएचसी पर आया, जहां प्रारम्भिक इलाज के बाद चिकित्सक उसे महानगर रेफर करने में लग गए जिसमे देर होने पर रात्रि 11 के लगभग उसने दम तोड़ दिया। बड़े भाई ईश्वरी प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने मझले भाई मनोहर व उसके पुत्रों सूरज, उमेश व हिमांशु के विरुद्ध धारा 304 व 323 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें ...
अनिल राजभर ने सुभासपा व सपा पर साधा निशाना, कहा— महापंचायत में राजभर समाज का हुआ अपमान
Daily Insider Desk • Thu, 28 Oct 2021 1:56 pm IST
संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से, तैयारियां
Daily Insider Desk • Tue, 28 Mar 2023 4:16 pm IST
स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स में पूरा किया शतक, इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
Daily Insider Desk • Fri, 19 Aug 2022 3:18 pm IST
यूपी : पीसीएस अफसरों को ऑनलाइन देना होगा संपत्ति का ब्यौरा, सभी तैयारियां पूरी
Daily Insider Desk • Thu, 9 Jun 2022 12:57 pm IST
राज्यपाल कलराज मिश्र के बयान पर किसान नेता ने किया पलटवार, दिया ये जवाब...
Daily Insider Desk • Mon, 22 Nov 2021 1:23 pm IST
कानून वापसी को फतेहपुर कांग्रेस ने कहा नौटंकी तो बसपा ने बताया चुनावी स्टंट
Daily Insider Desk • Sat, 20 Nov 2021 8:00 am IST