फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला गाना केसरिया रिलीज हो गया है और तेजी से शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #Kesariya ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने का खूब तारीफ रहे हैं जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है और उनके साथ निकिता गांधी ने भी आवाज दिया है। वहीं इस गाने का म्यूजिक प्रीतम और बोल अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं।
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन की फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए हर कोई सुपर एक्साइटिड है। इस फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह के वीएफएक्स दिखाए गए, उसे पहले हिंदी सिनेमा में नहीं देखा गया है। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।