पाली/ललितपुरः नीलकण्ठेश्वर धाम पर परंपरागत मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस बार कई निर्देश जारी किए गए हैं। मंदिर की सीढ़ियों पर दुकानें नहीं लगाई गईं हैं। पुलिस की कई टीमें सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद हैं। श्रद्धालुओं के लिए 3 टैंकर पानी का इंतजाम भी किया गया है।
आपको बता दें कि पाली में तहसील क्षेत्र का सबसे बड़ा नीलकण्ठेश्वर धाम है। यहां गुरु पूर्णिमा पर्व पर मेला लगता है। हजारों की संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु दर्शन कर मनोकामना के लिए आते हैं। एकदिवसीय मेले को लेकर पाली क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप जिला अधिकारी डॉ संतोष उपाध्याय ने दिशा निर्देश जारी किए।