Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 9:34 am IST

मनोरंजन

Cannes Film Festival में 'कैनेडी' को मिला स्टैडिंग ओवेशन, भावुक हुए राहुल, आंखों से छलक पड़े आंसू

अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कैनेडी' इन दिनों खूब लाइमलाइट में है। बीते दिन फिल्म का 'कान फिल्म फेस्टिवल' के प्रतिष्ठित मिड नाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में प्रीमियर हुआ। इस फेस्टिवल में  'कैनेडी' को मार्टिन स्कॉर्सेज के 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' और जॉनी डेप के 'जीन डू बैरी' तरह ही काफी ज्यादा पसंद किया गया। इस फिल्म को भी  दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
नुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 'कान फिल्म फेस्टिवल' में 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। लोगों से मिल रहे इस रिस्पॉन्स को देख फिल्म के एक्टर राहुल भट्ट भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू हो गए। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 'कैनेडी' की टीम के लिए लोगों को खड़े होकर ताली बजाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद लोग राहुल भट्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग तो उनके लुक की तुलना फवाद खान से भी करने लगे हैं। बता दें कि फिल्म में सनी लियोनी भी अहम भूमिका में हैं।