Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 6:07 pm IST


भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं, सीधे SSP से करें गोपनीय शिकायत

बरेली: नए वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने भ्रष्टाचार रोकने को नई पहल की है। उन्होंने एफआइआर पंजीकरण, विवेचना, पुलिस के द्वारा किए जाने वाले सत्यापन, लाइसेंस एवं प्रमाण पत्र के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध धन की मांग करने पर गोपनीय रूप से हेल्पलाइन के मोबाइल नंबर 7983881893 पर व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से सूचना मांगी है। इसके साथ ही सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिलाया है।

एसएसपी के हेल्पलाइन जारी करने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। बरेली के नए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कुछ दिन पहले ही जिले के पुलिस महकमे की जिम्मेदारी संभाली है। एसएसपी की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी व्यक्ति मुकदमे से संबंधित विवेचना, सत्यापन रिपोर्ट, लाइसेंस और प्रमाण पत्र के नाम पर पुलिसकर्मी के अवैध धन (रिश्वत) की मांग करने पर हेल्पलाइन के मोबाइल नंबर 7983881893 पर व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से शिकायत कर सकता है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। शिकायत करने वालों की पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिलाया गया है। बरेली पुलिस के ट्विटर पर हेल्पलाइन का मोबाइल नंबर भी ट्वीट किया गया है।