गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को असम में कामरूप जिले के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की वर्चुअली नींव रखी। साथ ही विश्वविद्यालय के अस्थायी कैंपस की शुरुआत की, जो गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में होगा।
इसके बाद गृह मंत्री शाह ने गुवाहाटी के खानापार वेटरनरी कॉलेज के ग्रांउड में 44,703 युवाओं को नौकरियों के अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। इन सभी युवाओं का सिलेक्शन योग्यता के आधार पर एक प्रक्रिया के जरिए किया गया है। सभी को असम सरकार की नौकरी मिलेगी।
जुलाई में 22 हजार सरकारी नौकरियों के लिए होंगे इंटरव्यू
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि इससे
पहले हमने लगभग 42 हजार युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर जारी किए थे। यानी हम करीब 88
हजार लोगों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं। जुलाई के महीने में हम और 22 हजार सरकारी
नौकरियों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। हमने एक लाख नौकरियों
का वादा किया है। यह नौकरियां इसी वादे को पूरा करने के लिए दी जा रही हैं।
असम पुलिस के लिए जारी किया गया एक ऐप
सरकार ने असम पुलिस के लिए भी एक ऐप जारी किया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा और हत्या आदि जैसे
कुछ अपराधों की FIR इलेक्ट्रॉनिक रूप
से दर्ज की जा सकेगी। कोई अपने घर में आराम से रहते हुए भी डिजिटल तरीके से FIR दर्ज करवा सकता
है। मुख्यमंत्री हिमंता ने कहा कि हम पहली बार ऐसा करने जा रहे हैं और यह हमारी
पुलिसिंग में एक बहुत जरूरी माइलस्टोन होगा।
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी के एलजीबीआई एयरपोर्ट
पर उनका स्वागत किया। उनके साथ असम बीजेपी अध्यक्ष और राज्य के कई कैबिनेट मंत्री
भी मौजूद रहे। शाह के दौरे से पहले गुवाहाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बुधवार को मुख्यमंत्री हिमंता ने दौरे
के लिए तैयारियों का जायजा लिया।
44,703 youths got their appointment letters from the Assam government today in Guwahati. Speaking on this momentous occasion. https://t.co/vbPCH3gnP2
— Amit Shah (@AmitShah) May 25, 2023