Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 4:34 pm IST

अपराध

दफ्तर में सोते नजर आए सरकारी कर्मचारी

लाला नगर/भदोही: सरकारी कर्मचारियों के पास काम न करने के ढेरों बहाने हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आलम यह है कि यहां सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अपनी मर्जी से आफिस आते हैं। उनका निर्धारित समय से आने जाने का कोई मतलब नहीं होता। भदोही जनपद के गोपीगंज सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों के काम न करने की बात आम है, वहीं गोपीगंज नगर पालिका परिषद का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपको हैरत में डाल देगा। दरअसल, ये वीडियो नगर पालिका परिषद गोपीगंज के कार्यालय का है। जहा कार्यालय में अपनी सीट पर कर्मचारी काम के वक्त सोते नजर आए। इस दौरान वहां पहुंचे किसी शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।