एक्टर प्रभास को भला कौन नहीं जानता होगा। अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के बीच छाप छोड़ने वाले प्रभास आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का एक नया पोस्टर जारी कर दिया गया।
दरअसल, आदिपुरुष के मेकर्स ने प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्टर को साझा किया है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत का कहना है कि, प्रभास आज के समय के बहुत ही मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं।
प्रभास में भगवान राम के दिव्य गुणों की रचना है। आपको बता दें कि, फिल्म आदिपुरुष प्रभास के साथ सैफ अली खान और कृति सेनन। यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।