Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 23 Aug 2022 12:14 pm IST

ब्रेकिंग

बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच आज से शुरू, 15 दिनों में सौंपी जाएगी रिपोर्ट

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हुई दो लोगों की मौत मामले की जांच मंगलवार से शुरू हो गई है। जांच के लिए शासन की तरफ से दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरव दयाल शामिल हैं।

बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान भीड़ के दबाव के चलते शुक्रवार रात्रि को दो लोगों की मौत हो गई थी। 10 से अधिक लोग घायल थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह एवं अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल की 2 सदस्यीय एक जांच कमेटी गठित की है।