नवाबगंज/बरेली। पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने देश और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर किसान व व्यापारी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सरकारों की कार्यशैली पर तीखे प्रहार किए। पार्टी के कैम्प कार्यालय पर आहूत कार्यकताओं की बैठक में पूर्व मंत्री ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकारों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी है।
उन्होने कहा कि महिलाओ पर अत्याचारों की बाढ सी आई हुई है। पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं। आवारा घूम रहे पशुओं ने किसानों की फसलें चौपट कर दी हैं तो इस शासन में सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराए जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि भाजपा राज में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की घोषणा भर हो रही हैं जब कि धरातल पर विकास कार्य पूरी तरह ठप है। दबंगई का हाल ये है कि भाजपाई दबंगों ने ग्राम चन्दुआ में एक ओर की पानी की निकासी का रास्ता ही बंद कर रखा है जिससे ग्रामवासी परेशान हैं।
इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महासचिव योगेश यादव, उपाध्यक्ष तनवीर उल इस्लाम और प्रदीप मौर्या ने भी भाजपा सरकारों पर तीखे प्रहार करते हुए इसे किसान व अल्पसंख्यक विरोधी बताया।