इन दिनों टीवी जगत की एक्ट्रेस अनेरी वजानी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। अनेरी का नाम उनके को-स्टार मिश्कत वर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। अपने रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, अनेरी वजानी ने एक इंटरव्यू में मिश्कत वर्मा के साथ रिश्ते को लेकर कहा कि, वह (मिश्कत) मेरा प्यार है, लेकिन हम अपने रिश्ते तब तक ऑफिशियल नहीं करेंगे, जब तक सही समय नहीं आ जाता है।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “हां मैं प्यार में हूं, लेकिन मैं इसे दुनिया को बताने के लिए थोड़ा समय चाहती हूं। मैं सभी को बताने के लिए उत्सुक हूं, लेकिन अभी मैं ऐसा महसूस नहीं करती हूं। अभी के लिए प्यार में होना सबसे खूबसूरत एहसास है।”
आपको बता दें, अनेरी वजानी और मिश्कत वर्मा की मुलाकात सीरियल 'निशा और उसके कजिंस' में हुई थी। इसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें थीं। अभी ये दोनों कपल रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आ रहे हैं।