झांसी: झांसी-कानपुर रेल मार्ग 14 दिनों बाद फिर से शुरू हो गया है। गुरुवार रात से इंटरलॉकिंग का काम पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इस रूट पर चलने वाली 58 ट्रेनें अब अपने समय पर चलने लगी हैं।
आपको बता दें कि, इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने 30 जून से 32 गाड़ियों को अलग-अलग तारीखों पर निरस्त कर दिया। जबकि 26 गाड़ियों को वैकल्पिक रास्ते से चलाया जा रहा था। पीआरओ मनोज कुमार सिंह के मुताबिक काम पूरा हो गया है। अब ट्रेनों का नियमित संचालन पहले की तरह होगा।