लखनऊ: आईसीएसई बोर्ड से पढ़ने वाले छात्रों के लिए आज का दिन खास है। बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट रविवार की शाम पांच बजे जारी किया जाएगा। CISCE यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की जानकारी दी है।
हाईस्कूल के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर चेक किया जा सकेगा। इसके अलावा 9248082883 पर भी SMS कर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं।