ग्रेटर नोएडा: एनटीपीसी के डिप्टी जनरल मैनेजर ने शुक्रवार को सुसाइड कर लिया। दादरी NTPC के प्लांट के कूलिंग टावर में उनका शव मिला। इसके बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया और पत्नी के लिए नौकरी की मांग की।
डिप्टी जनरल मैनेजर सतीश कुमार सिंह की 13 और 10 साल की दो
बेटियां हैं। कल दोपहर वह लंच करने घर नहीं गए। जब परिजनों ने मोबाइल पर कॉल की तो बात नहीं हो
पाई। इसके बाद दोपहर में परिजनों ने एनटीपीसी के अधिकारियों और
पुलिस को सतीश से संपर्क न होने की सूचना दी।
कूलिंग टावर में मिला शव
फिर पुलिस और फॉरेंसिक टीम एनटीपीसी परिसर पहुंची। जांच के दौरान उनकी कार प्लांट में मिली, जबकि मोबाइल कार से कुछ दूरी पर पड़ा था। पांच घंटे बाद देर रात उनका शव एनटीपीसी चिमनी को ठंडा करने के लिए बनाए गए कूलिंग टावर में मिला।
शव बर्फ की तरह जम गया था।