गोण्डा: जिले के नवाबगंज थाना इलाके में एक शिक्षिका का दिनदहाड़े एक जिम संचालक ने अपहरण कर लिया। शिक्षिका स्कूल में पढ़ाने जा रही थी। तभी जिम संचालक ने उसे जबरदस्ती अपनी कार में खींचकर बैठा लिया और फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जिम संचालक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मामला कस्बे के नया बाजार मोहल्ले का है। यहां की महिला ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी है। बताया कि उसकी बेटी होलापुर काज़ी गांव स्थित सिराज मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पढ़ाती है। वह शनिवार सुबह 8 बजे ई-रिक्शा से स्कूल के लिए निकली थी। उसके स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी थे।
तभी तुलसीपुर के रहने वाले प्रशांत सिंह ने ई-रिक्शा के सामने कार लगाकर जबरन उसे खींचकर बैठा लिया और लेकर चला गया। प्रशांत जिम चलाता है। जहां पर शिक्षिका पहले जिम करने जाती थी।