Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 9:21 pm IST

मनोरंजन

सुष्मिता सेन से शादी करेंगे ललित मोदी, ट्वीट कर अभिनेत्री को कहा बेटर हाफ

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने ट्व‍िटर पर अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स व अभिनेत्री सुष्मिता सेन से होने की घोषणा की है। अपने ट्वीट में उन्होंने सुष्मिता को बेटर हाफ बताया। इससे चर्चा शुरू हुई कि दोनों ने मालदीव में शादी की है। लेकिन, तुरंत ही ललित मोदी की ओर से सफाई भी आ गई कि वे एक-दूसरे को अभी डेट कर रहे हैं। जल्द ही शादी भी करेंगे।

हाल ही में एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन शादी पर कमेंट कर सुर्खियों में आई थीं। वह कई रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, लेकिन शादी के बंधन में अब तक नहीं बंधी थीं। शादी ना करने पर अब सुष्मिता ने कहा है कि मैं 3 बार शादी करने के बेहद करीब थी, लेकिन भगवान ने मुझे बचा लिया। सुष्मिता सेन की उम्र 47 साल हो चुकी है।

रोहमन को सुष्मिता ने ढाई साल किया डेट

बता दें कि सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल को ढाई साल से डेट किया है। रोहमन और सुष्मिता की उम्र में 15 साल का अंतर है। सुष्मिता जहां 46 साल की हैं तो वहीं रोहमन 30 साल के हैं। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों रेनी और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है और वे खुद को दोनों का पापा बताते रहे हैं।