झांसीः जिले से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस में अब शताब्दी की तरह टिकट चेक होंगे। चेकिंग स्टाफ को मैन्युअल चार्ट के स्थान पर HHT (हैण्ड हेल्ड टर्मिनल ) दिए गए हैं। जिसमें यात्रियों के यात्रा का पूरा ब्यौरा उपलब्ध होता है।
शनिवार को झांसी से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई ट्रेन के चेकिंग स्टाफ ने HHT से ही टिकट चेक किए। साथ ही बाकी यात्री गाड़ियों के चेकिंग स्टाफ को भी HHT दे दिए गए। सभी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही बाकी गाड़ियों में भी इसी तरह से टिकट चेक होंगे।