Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 10:30 pm IST

मनोरंजन

करीना और सैफ ने द बिग बैंग थ्योरी के कुणाल नैय्यर और दोस्तों के साथ एंजॉय किया डिनर, देखें तस्वीर

करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। जहां करीना अपने फैंस के साथ वेकेशन की तस्वीरें और झलकियां शेयर कर रही हैं। वहीं हाल ही में द बिग बैंग थ्योरी के स्टार कुणाल नैय्यर के साथ डिनर एंजॉय करते हुए कपल की एक नई तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है।

हाल ही में एलेक्जेंड्रा गैलिगन की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर में, करीना, सैफ अली खान और कुणाल को अपने दोस्तों के साथ डैफने के रेस्तरां में डिनर एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में ग्रुप एक गोल मेज पर डिनर के साथ बैठा हुआ है इस दौरान जहां करीना और कुणाल ने कैजुअल आउटफिट चुना, वहीं सैफ ने रात के लिए एक सूट पहना।

एलेक्जेंड्रा ने तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया, “Great weekend with the greatest of friends."