जौनपुर: तिलकधारी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले 50 छात्र-छात्राओं को डीएम ने सम्मानित किया। डीएम ने इस दौरान छात्रों से कहा कि, कम अंक पाने वाले छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि थर्ड डिवीजन पास होने वाले भी आईएएस बनते हैं।
जिलाधिकारी ने टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, इसे अंतिम सफलता मानकर न बैठें। आगे और भी बढ़े लक्ष्य तय कर उसे पाने के लिए मेहनत करें। डीएम ने कहा कि, खुद को अनुशासित रखें और समय का सदुपयोग करें।