शामली: शामली के एक स्कूल ने परीक्षा में बैठने के लिए जरूरी ग्रीन कार्ड सिर्फ इसलिए रोक दिए गए, क्योंकि उनके अभिभावकों ने फीस जमा नहीं की थी। इस वजह से ये बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। अभिभावकों का कहना है कि चालू सत्र में गन्ने पैसे का भुगतान नहीं हुआ है ऐसे में वे फीस जमा नहीं कर पाए हैं।
गन्ना भुगतान न होने की वजह से शामली जनपद के गन्ना किसानों के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया है। घर के जरूरी खर्चे चलाने के साथ-साथ किसान एक ओर अपने बच्चों की शादी नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हें अपने बच्चों की स्कूल की फीस जमा करने में दिक्कत आ रही है। फीस जमा न करने पर प्राइवेट स्कूल ने ग्रीन कार्ड ही जारी नहीं किया। इस समस्या को लेकर अभिभावक परेशान हैं। वहीं बच्चों की मन:स्थिति पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।