बरेली: सावन माह शुरू हो चुका है और जोन के सभी जिलों से बड़ी तादात में शिव भक्त गंगा जल लाकर भगवान भोले पर जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को कोई समस्या न हो इसके लिए बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने जोन के सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त बरेली जोन कार्यालय द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 7839861944 जारी किया गया है, सभी जनपदों में हेल्पलाइन हेतु पुलिस बल की डयूटी लगा दी गयी है, जो 24 घण्टे शिव भक्तों की समस्या सम्बन्धी फोन आने पर तत्काल सहायता उपलब्ध करायेगें। यदि शिवभक्तों का जनपदीय हेल्पलाइन नम्बर से सम्पर्क नहीं होता है तो बरेली जोन कार्यालय के हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
1- बरेली जोन 7839861944
2- बरेली 7983560365
3- बदायॅू 9151048625
4- पीलीभीत 7839857208
5- शाहजहॉपुर 7535050904
6- मुरादाबाद 7983264702
7- बिजनौर 7839873590
8- रामपुर 7839859835
9- अमरोहा 7839863979
10- सम्भल 9454405190