हरदोई: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में सचिव अल्का पांडे के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वर्चुअल विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन नायब तहसीलदार सुरभि रॉय की अध्यक्षता में किया गया। वर्चुअल शिविर में चचुआ एजुकेशन पांइट कम्प्युटर की छात्राओं और पीएलवी कीर्ति कश्यप द्वारा एकत्रित की गई बालिकाओं की मौजूदगी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बालिका दिवस क्यों मनाया जाता है, इस पर जानकारी दी गई।
नायब
तहसीलदार सुरभि रॉय ने कहा कि, सभी
माता-पिता की जिम्मेदारी है कि बालिकाओं को उनके अधिकारों से उनको वंचित न रखा जाए।
सरकार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी बेटियों के लिए
महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रभावी संचालन भी किया जा रहा है। चचुआ एजुकेशन की छात्रा
बरीशा ने बताया कि 24 जनवरी के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी शक्ति
के रूप में याद किया जाता है। इस दिन इंदिरा गांधी ने पहली बार प्रधानमंत्री के
रूप में कार्यभार संभाला था, इसलिए
इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बेटियों
में ज्यादा होती है सीखने की ललक: मनमोहन शुक्ला
लीगल
एंड क्लीनिक फरहान सागरी ने वर्चुअल शिविर में मौजूद बालिकाओं की हौसला अफजाई करते
हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। चचुआ एजुकेशन पॉंइन्ट कम्प्युटर के संचालक
मनमोहन शुक्ला ने कहा कि बालिकाएं बहुत ही धर्यवान होती हैं, उनमें सीखने की ललक ज्यादा होती है।
बेटियां दो घरों का संभालती हैं, इसलिए
उनको पढ़ाना बहुत ही आवश्यक है। वर्चुअल शिविर में कीर्ति कश्यप, पीएलवी अमित कुमार सिंह, फारूक अहमद, कौशल किशोर दीक्षित, श्यामू सिंह सहित तमाम छात्राएं मौजूद
रहीं।