Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 16 Nov 2021 7:10 pm IST

ब्रेकिंग

पीएम के कार्यक्रम का 17 नवम्बर को सीएम योगी करेंगे निरीक्षण

झांसी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 नवम्बर को झांसी आयेंगे। झांसी में वह पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वार्ता करेंगे और पीएम के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। बता दें कि 19 नवम्बर को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस के अवसर पर झांसी किले पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवम्बर को झांसी आयेंगे। पीएम के आगमन से पूर्व 17 नवम्बर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी आयेंगे। वे एक बजकर 15 मिनट पर झांसी पहुंचेंगे। इसके उपरान्त वे झांसी किले में एक बजकर 25 मिनट से एक बजकर 50 मिनट तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद एक बजकर 50 मिनट पर वह झांसी किले से सर्किट हाउस जायेंगे। इसके बाद दो बजे से दो बजकर 30 मिनट तक वे विश्राम करेंगे।
इसके बाद दो बजकर 35 मिनट पर आयुक्त सभागार जायेंगे। इसके बाद आयुक्त सभागार में दो बजकर 35 मिनट से 15 बजकर 35 मिनट तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के विषय में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगे। इसके बाद तीन बजकर 35 मिनट पर आयुक्त सभागार से झांसी डिफेंस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे।