बरेली: निजी संस्थाओं के सहयोग से गुरुवार को छठे दिन भी जिला क्षय रोग केंद्र पर 15 क्षय रोगियों को पोषण आहार दिया गया। छह दिनों में 250 टीबी रोगियों को पोषण आहार वितरित किया जा चुका है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. केके मिश्रा ने बताया कि जनपद में विभिन्न संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा अब तक 2143 क्षय रोगियों को गोद लिया जा चुका है। इन सभी क्षय रोगियों को उपचार पूर्ण होने तक प्रत्येक माह गोद लेने वाली संस्था पोषण आहार वितरित करती है जिससे वे जल्द स्वस्थ हों।
निजी क्षेत्र से मोदी केयर मार्केटिंग की कार्य निदेशक अर्चना गिरि, डॉ. आरके महाजन, डॉ. पंकज बंसल, डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रसून जौहरी एवं लायंस क्लब के डॉ. डीपी सिंह, अजय गोयल के सहयोग से यह पोषण आहार वितरित किया गया। डीटीओ ने अपील की। सभी प्राइवेट हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलॉजी लैब संचालक इस अभियान में सामाजिक योगदान करें, ताकि शासन द्वारा जनपद को दिया गया। 3700 मरीजों को गोद लेने का लक्ष्य छूआ जा सके। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक निखिल बंसल एवं पीपीएम समन्वयक विजय कुमार आदि उपस्थित थे।