बरेली: कैंट इलाके में खुदकुशी करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर लेटे एक युवक को पीआरवी पर तैनात जवानों ने बचा लिया। इसके बाद उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
कैंट इलाके के उमरसिया गांव के रहने वाले युवक का अपने
परिजनों से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह
खुदकुशी करने की बात कह कर घर से निकल गया। परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी।
परिजनों की सूचना पर पीआरवी 0167 मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की तो युवक
रेलवे ट्रैक पर लेटा मिला।
पीआरवी पर तैनात कमांडर प्रदीप कुमार, सब कमांडर कौशल
कुमार और पायलट जगतपाल ने युवक को रेलवे ट्रैक से हटाया। कुछ समय बाद ही यहां से
ट्रेन गुजरने वाली थी। युवक की जान बचाने वाली पीआरवी 0167 को ‘पीआरवी ऑफ डे’ चुना गया।