Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 4:33 pm IST


गुरु चरणों में उमड़ी श्रद्धा

बस्ती: गुरुपूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरुजनों के श्री चरणों में नमन् किया। इसी कड़ी में अखण्ड संकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कटेश्वरपार्क स्थित आस्था आयुर्वेदिक, एक्यूेप्रेशर सेन्टर पर महासचिव डा. नवीन सिंह के संयोजन में विशेष आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने स्व. एमपी खेमका के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया। डा. नवीन ने कहा कि गुरु चरणों में उमड़ी श्रद्धा चरणोें में पूर्ण विश्वास और सिद्ध आस्था हो तो सूक्ष्म शरीर से भी गुरू का मार्ग दर्शन मिलता है। यह पर्व गुरुजनों के श्री चरणों में विनम्रता निवेदित करने का सुखद अवसर है। कार्यक्रम में आनलाइन जुड़ी डा. अर्चना दूबे ने कहा कि बिना गुरू के ज्ञान की पूर्णता संभव नहीं है। भारतीय मनीषा में गुरू को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। वैसे सृष्टि में नैसर्गिक गुरू माता पिता है। ई. जयपाल दास ने गुरू महिमा के अनेक विन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगाचार्य राम मोहन पाल, डा. रमेश चन्द्रा, श्रवण कुमार गौड़, मनीषा सिंह, कनकलता शर्मा, सन्नो दूबे, सारांश पाठक, अंगद कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।