शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम की आने वाली फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में दीपिका ने फिल्म के चर्चित सॉन्ग्स ‘बेशरम रंग’ और ‘झूमे जो पठान’ पर खुलकर बात की। बता दें कि सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ दीपिका की भगवा ड्रेस की वजह से खूब विवादों में रहा है। यशराज फिल्म के यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक्ट्रेस कहती हुई नजर आ रही हैं ‘बेशरम रंग’ की शूटिंग काफी कठिन परिस्थितियों में हुई थी।
वहीं, दीपिका ने दोनों ही सॉन्ग्स ‘बेशरम रंग’ और ‘झूमे जो पठान’ को जबरदस्त हिट भी बताया है। ‘बेशरम रंग’ और ‘झूमे जो पठान’ में से कौन सा सॉन्ग दीपिका का फेवरेट है ? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘दोनों ही मेरे फेवरेट हैं, इसलिए इनमें से किसी को चुनना मेरे लिए काफी मुश्किल है, दोनों ही बहुत अलग हैं।’ सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘बेशरम रंग के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी थी, जिस लोकेशन पर हम शूट कर रहे थे वो अपने आप में चैलेंजिंग थी, गाने में उस जगह को देखकर ऐसा लगता है कि वहां का मौसम गर्म और खूबसूरत है लेकिन असल में ऐसा था नहीं, वहां काफी ठंड थी और तेज हवाएं चल रहीं थीं।'