फिरोजाबाद: जिले में बढ़ते अपराध और उनकी दर्ज होती थानों में शिकायतों के निस्तारण को लेकर एसएसपी काफी गंभीर हैं। थानों पर लंबित विवेचनाओं की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही जिन थानों पर शिकायतों का निस्तारण तेजी के साथ हो रहा है। उन थानाध्यक्षों को उत्साहित भी किया जा रहा है।
जिले भर के सभी 21 थानों पर आने वाली शिकायतों की मॉनीटरिंग एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा की जा रही है। वह IMS (Investigation Monitoring System) के जरिये लंबित विवेचानाओं की जानकारी कर रहे हैं, साथ ही विवेचनाओं के निस्तारण में बरती जा रही लापरवाही को भी संज्ञान में ले रहे हैं। जिले भर में अब तक 2433 विवेचनाओं का निस्तारण किया जा चुका है।