लखनऊ: यूपी सरकार के कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज
कुमार सिंह ने आज बक्शी का तालाब स्थित रैथा गाँव में आईकेयरइंडिया और
कृषि-स्टार्टअप द्वारा शुरू किए गए मिशन किसान शाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार और मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल सहित कई और अधिकारी
भी मौजूद रहे। बता दें मिशन किसानशाला का लक्ष्य किसानों के साथ के साथ जमीनी स्तर
पर काम करते हुए उनको गुणवत्तापूर्ण कृषि सामिग्री और साल भर विशेषज्ञ उपलब्ध
कराना है। कार्यकर्म के दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि यह आज के समय की
जरूरत है और राज्य एवं केंद्र सरकारों के लक्ष्य और दूरदर्शिता के अनुरूप है।
किसानशाला के उद्देश्य मिट्टी की गुणवत्ता बनाये रखने, किसानों की फसल लगत कम करने और उनकी वार्षिक आय बढाने और पूरे वर्ष आमदनी के
स्रोत बने रहने से ग्रामीण युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित करने में मददगार साबित
होंगें।
डीएम ने की मिशन किसानशाला की सराहना
वहीं डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि सभी
किसान भाई अपने अपने खेतों की मेंड़ पर शीशम, सागौन जैसे वृक्षों का
रोपण करे, जिससे भविष्य में वृक्ष बड़े होकर किसान भाइयों के लिए एक तरह से समृद्धि
जमा का काम करेंगे। उन्होंने किसानशाला परियोजना की सराहना करते हुए कृषि और
मत्स्य पालन क्षेत्र के कुछ उदहारण भी दिए। डीएम ने किसानशाला के प्राकृतिक
खेती, क्लस्टर माध्यम से किसानों को जोड़ने और किसानों और युवाओं
को आगे बढाकर पुरे क्षेत्र को मजबूत करने की कार्ययोजना कि काफी तारीफ की और जिला
और ब्लॉक स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि पहल करने
वाले पात्र किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से मिलेगा।