आगरा: नॉन ब्रांडेड आटा, दाल और अन्य अनाजों पर केंद्र सरकार की तरफ से लगाए गए जीएसटी के विरोध में शनिवार को आगरा का खाद्यान्न कारोबार पूरी तरह बंद रहा। मोती गंज बाजार में सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी व्यापारियों ने दुकानों को बंद रखा है।
जीएसटी में पैकिंग की नई परिभाषा लाकर खाद्यान्न को 5 फीसदी टैक्स के दायरे में लाने से व्यापारी नाराज हैं। 16 जुलाई यानी आज खाद्यान्न व्यापारियों ने देशव्यापी बंदी का आह्वान किया है। इसी क्रम में आगरा में भी खाद्यान्न व्यापारियों ने बाजार बंद रखे हैं।
वहीं राजधानी लखनऊ में भी व्यापार मंडल ने वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया और एडीसीपी वाणिज्य कर विभाग को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि, पांच फीसदी जीएसटी लगाने से इसका असर आम आदमी पर पड़ेगा और महंगाई बढ़ेगी।